बटईकेला कियोस्क केंद्र में लूट के प्रयास के दौरान हुई हत्या की वारदात का तानाबाना दिवाली से पहले जेल की चारदीवारी में बुना गया था। इस पूरे घटना का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी रवि उरांव है। हत्या के मामले में जेल काट कर हाल ही बाहर निकले रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।