राजस्थान के स्कूलों में भी अखबार पढ़ना अनिवार्य हुआ:MP PCS भर्ती नोटिफिकेशन जारी; SBI में ऑफिसर्स की 996 वैकेंसी

0
3

आज टॉप स्टोरी में हिमाचल प्रदेश के रैगिंग केस समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में मध्य प्रदेश PCS भर्ती समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. राजस्थान के स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी स्कूली बच्चों के लिए अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया है। 31 दिसंबर को राज्य सरकार ने कहा कि सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे हर दिन कम से कम 10 मिनट अखबार जरूर पढ़ेंगे। इसके अलावा हर दिन अखबार में से बच्चे 5 शब्द खुद भी समझेंगे और दूसरों को भी समझाएंगे। 2. हिमाचल प्रदेश रैगिंग मामले में 4 के खिलाफ FIR गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला के एक प्रोफेसर और 3 फीमेल स्टूडेंट्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट और रैगिंग के आरोप में FIR दर्ज की गई है। कॉलेज की 19 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है। छात्रा ने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। 26 दिसंबर को लुधियाना हॉस्पिटल में छात्रा की मौत हो गई थी। यहीं से बना एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें छात्रा ने साथी स्‍टूडेंट्स पर रैगिंग के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ​​​ करेंट अफेयर्स 1. बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर 2. अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया 3. उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान किया 4. ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीनस विलियम्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री टॉप जॉब्स 1. MPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 16 अप्रैल 2026 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को होगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. SBI में 996 पदों पर भर्ती भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 23 दिसंबर 2025 थी जिसे एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार recruitment.sbi.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. झारखंड में वार्डर के 1733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 9 जनवरी से आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने वार्डर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। इससे पहले 7 नवंबर 2025 को आवेदन शुरू होने वाले थे जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2025 तय की गई थी। फिलहाल इस भर्ती के लिए 11 से 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक ———————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here