21.1 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

रणजी ट्रॉफी, चौथा राउंड:जलज सक्सेना टूर्नामेंट में 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी; श्रेयस और वेंकटेश अय्यर का शतक

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का चौथा राउंड बुधवार से शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के लिए जलज सक्सेना ने कमाल की गेंदबाजी की है और पांच विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेते ही जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। रणजी ट्रॉफी में वह पहले से ही 6000 रन बना चुके हैं। जलज सक्सेना पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट हासिल किए हैं और 6000 रन बनाए हैं। पहले दिन बैटर श्रेयस अय्यर ने मुंबई और वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश की ओर से शतक लगाया। वहीं हरियाणा की टीम पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई। श्रेयस का इस सीजन 4 मैचों में दूसरा शतक है। इससे पहले, उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। जलज सक्सेना ने 5 विकेट झटके
केरल ने पहले दिन उत्तर प्रदेश को 162 रनों पर समेट दिया। केरल के लिए जलज सक्सेना ने 5 विकेट झटके। बासी थम्पी ने 2 विकेट लिए। अदित्य सरवटे, केएम आसिफ और बाबा अपराजित को 1-1 विकेट मिला। उत्तर प्रदेश के लिए शिवम शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। रघुवंशी ने 91 रन बनाए
श्रेयस ने बुधवार को पहले दिन नाबाद 152 रन बनाए। उनके साथ सिद्धेश लाड भी 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 231 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ 3 विकेट खोकर 385 रन बना लिए है। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 91 और आयुष म्हातरे ने 18 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता नहीं खोल सके। वेंकटेश 118 और शुभम 134 रन बनाकर नॉटआउट
एक अन्य मैच जो मध्य प्रदेश और बिहार के बीच खेला जा रहा है, उसमें वेंकटेश अय्यर मप्र के लिए शतक लगाया। वे 118 रन और मध्य प्रदेश के कप्तान शुभन शर्मा 134 रन बनाकर नाबाद लौटे। मप्र ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। हरियाणा 114 पर सिमटा
पंजाब के खिलाफ हरियाणा पहले दिन 114 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम के लिए केवल 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। इसमें धीरू सिंह ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा कपिल हूडा 19, हिमांशु राणा 16 और लक्ष्य दलाल 11 रन बनाए। पंजाब के लिए जस इंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकट झटके। इमानजोत सिंह चहल ने 3 और मयंक मारकंडे ने 2 विकट लिए। रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद खूब सर्च किए गए श्रेयस अय्यर
भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे राउंड के पहले दिन ओडिशा के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाकर लौटे। जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन खूब सर्च किया। पिछले 30 दिन के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ समझ आता है कि श्रेयस को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स… सोर्स- Google Trends

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles