टॉप न्यूज़ छतरपुर में बस हादसा… खजुराहो से पन्ना जा रही बस चंद्रनगर नहर के पास पलटी, 11 यात्री घायल By Krishna - January 4, 2026 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बमीठा और चंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। घायलों को मामूली चोटें आई हैं। घटना रविवार सुबह के समय की है।