पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया। डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पीएम मोदी ने वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया। 2. थलसेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी दो दिन के UAE दौरे पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 4 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। 3. मॉरीशस के राष्ट्रपति 5 दिन के भारत दौरे पर आए 3 जनवरी को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। 4. इंडियन आर्मी ने इजराइल के साथ डिफेंस डील साइन की इंडियन आर्मी ने 3 जनवरी को इजराइल के साथ डिफेंस डील साइन की। 5. एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बने 1 जनवरी को दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में कार्यभार संभाला। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 6. उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की कार्यकारी राष्ट्रपति बनीं 3 जनवरी को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बंदी बनाए जाने के बाद वेनेजुएला सुप्रीम कोर्ट ने उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया। स्पोर्ट्स (SPORTS) 7. लद्दाख ने स्पोर्ट्स पॉलिसी 2025 लॉन्च की लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने 3 जनवरी को लेह में लद्दाख स्पोर्ट्स पॉलिसी 2025 लॉन्च की। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) ———- ये खबर भी पढ़ें…… करेंट अफेयर्स 3 जनवरी: पीएम मोदी इंटरनेशनल एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे; सोजर्ड मारिन भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच बने प्रधानमंत्री मोदी भगवान बुद्ध से संबंधित पवित्र पिपरहवा अवशेषों की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सोजर्ड मारिन को भारतीय महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। असम 8वें वेतन आयोग का गठन करने वाला पहला राज्य बना। पूरी खबर पढ़ें….
