सुनील ग्रोवर की मिमिक्री पर आमिर खान ने दिया रिएक्शन:कहा- लगा खुद को देख रहा हूं, कॉमेडियन ने जया बच्चन के बयान पर भी ली फिरकी

0
7

द ग्रेट कपिल शर्मा के हालिया एपिसोड में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने आमिर खान का गेटअप लिया और उनकी बेहतरीन अंदाज में मिमिक्री की। फैंस के अलावा आमिर खान को भी सुनील ग्रोवर की मिमिक्री काफी पसंद आई। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि सुनील को देखकर उन्हें लगा वो खुद को देख रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आमिर खान ने सुनील ग्रोवर की मिमिक्री पर कहा है, “मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। यह इतना असली था कि मुझे लगा मैं खुद को ही देख रहा हूं। मैंने इसका एक छोटा-सा क्लिप देखा है। अब मैं पूरा एपिसोड देखने वाला हूं। लेकिन जो मैंने देखा, वह अनमोल था। मैं इतना हंस रहा था कि सांस लेना तक मुश्किल हो गया।” आमिर ने ये भी कहा है कि सुनील ग्रोवर द्वारा नकल उतारे जाने से उन्हें जरा भी बुरा नहीं लगा है। उन्होंने कहा, ‘इसमें बिल्कुल भी कोई बुरी नीयत नहीं थी। मैं तो सबसे ज्यादा हंसा।’ सुनील ग्रोवर ने जया बच्चन के विवादित बयान पर भी ली फिरकी द ग्रेट कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने आमिर की नकल उतारते हुए जया बच्चन के पैपराजी पर दिए गए बयान पर भी फिरकी ली है। दरअसल, जया बच्चन ने कहा था कि पैपराजी गंदे पेंट पहनते हैं। अब द ग्रेट कपिल शर्मा शो में सुनील ने आमिर बनकर एक्ट किया, जिसमें कई पैपराजी उनके एयरपोर्ट लुक को देख उन्हें घेर लेते हैं। इस दौरान सुनील ने पैप्स को देखकर कहा, ‘कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने। पेंट तुम्हारी अच्छी है आज।’ बता दें कि शो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने ठीक वैसे ही कपड़े पहने, जैसे आमिर खान अक्सर एयरपोर्ट पर पहनते हैं। आमिर खान के अलावा कई फैंस भी सुनील ग्रोवर की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी तुलना AI से कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here