हिमाचल प्रदेश की मॉडल रितू खूंद ने पहाड़ी सिंगर विकेश खाची पर गंभीर आरोप लगाए। रितू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा- विकेश खाची ने साथ काम करने के बहाने मुझसे संपर्क किया। इसके बाद मुझे रूम शेयर करने और साथ वाइन पीने को कहा। हालांकि इस मामले को लेकर जब दैनिक भास्कर एप ने विकेश खाची से बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह का गलत प्रस्ताव नहीं दिया और न ही किसी को आपत्तिजनक तरीके से मैसेज किया। जिस शूट की बात हो रही थी, वह चंडीगढ़ में होना था। फिलहाल रितू खूंद की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। अब जानिए रितू खूंद ने वीडियो में विकेश पर क्या आरोप लगाए…. विकेश ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया
रितू ने वीडियो में कहा- विकेश खाची ने 3 जनवरी की सुबह मुझसे इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया और वीडियो शूट कराने का ऑफर दिया। मैं मॉडल हूं और कई गाने शूट कर चुकी हूं, इसलिए विकेश खाची का ऑफर मान लिया। मैंने विकेश को अपना बजट बताया ओर गाने को लेकर अन्य डिटेल मांगी। जब वीडियो शूट के लिए ड्रैस के बारे में पूछा तो विकेश ने कहा कि ड्रैस रास्ते में ही खरीदेंगे। पूछा- वाइन तो पीते होंगे
रितू ने आगे बताया कि विकेश ने मुझसे पूछा कि आपने अब तक किन-किन के साथ काम किया है? मैंने उन सभी कलाकारों के नाम बताए। इसके बाद सिंगर ने पूछा कि आप वाइन तो पीते होंगे? इस पर मैंने इनकार कर दिया। फिर विकेश ने कहा कि हम लंबे रास्ते पर जा रहे हैं तो कंप्रोमाइज तो करना पड़ेगा, रूम शेयर करना होगा और वाइन भी पीनी पड़ेगी। टैलेंट के दम पर पैसे कमाती हूं
रीतू ने कहा कि विकेश की यह बात सुनने के बाद मैं भड़क गई। मैंने उससे कहा कि मैं न शराब पीती और न ही रूम शेयर करूंगी। चाहे इसके लिए करोड़ों रुपए क्यों न दे? मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। मैं एक प्रोफेशनल मॉडल हूं। अब तक कई म्यूजिक वीडियोज और प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हूं। मैं अपने टैलेंट के दम पर काम और पैसा कमाती हूं, न कि किसी तरह का गलत समझौता करके। कलाकार का सम्मान काम से हो
रितू ने आरोप लगाया कि जब मुझे इस तरह की बात कही गई तो मैं मानसिक रूप से आहत हुईं। इसी वजह से मैंने अपनी बात सार्वजनिक रूप से रखने का फैसला किया। एक कलाकार का सम्मान उसके काम से होना चाहिए, न कि इस तरह के दबाव और शर्तों से। मैं अपना शरीर बेचकर पैसा नहीं कमाना चाहती। ‘मेरे खाणी अ जलेबी’ नाटी से फेमस हुआ
सिंगर विकेश खाची शिमला जिला के कुमारसैन के रहने वाले हैं। विकेश खाची ‘मेरे खाणी अ जलेबी’ नाटी से सबसे फेमस हुए। उनकी अब तक 50 से ज्यादा नाटियां रिलीज हो चुकी हैं। रितू खूंद भी कई नाटियों में अभिनय कर चुकी हैं। वह भी शिमला जिले की रहने वाली हैं।
