इंदौर में भागीरथीपुरा की तरह ही शहर के तीन कॉलोनियों में भी नर्मदा पेयजल पाइपलाइन से दूषित पेयजल आ रहा है। मालवीय नगर, चंद्रभागा, जबरन कॉलोनी इन तीन स्थानों पर नर्मदा पेयजल वितरण के दौरान ही दूषित पानी मिला। विशेषज्ञों और अधिकारियों के जांच के दौरान ही नलों में से सीवेज का गंदा पानी निकल आया।
