MP News: मध्य प्रदेश के सतना में मंगलवार देर रात मध्यांचल ग्रामीण बैंक में चोरी का असफल प्रयास किया गया। इस दौरान चोर बैंक की शटर तोड़कर अंदर तो घुस गए, लेकिन बैंक का चैनल नहीं तोड़ सके। सुबह होता देख थके-हारे चोर उसे वैसी ही हालत में छोड़कर चलते बने।
