वैभव सूर्यवंशी ने 63 बॉल पर सेंचुरी बनाई:आरोन के साथ 200+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप; साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे

0
3

वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में शतक जड़ दिया है। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। 14 साल के वैभव ने 74 बॉल पर 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए। वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान भारत के लिए ये उनकी पहली सेंचुरी है। टीम में 2 बदलाव
भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को आराम दिया गया है। उनकी जगह उद्धव मोहन और हेनिल पटेल की प्लेइंग 11 में जगह मिली है। दूसरे वनडे में 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी
इससे पहले वैभव ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई थी। उन्होंने 24 बॉल में 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और एक चौका भी जमाया था। इस तरह उन्होंने 68 में से 64 रन बाउंड्री से बनाए थे। भारत सीरीज में 2-0 से आगे
भारत तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 25 रन और दूसरा मैच 8 विकेट से जीता था। दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, उधव मोहन, हेनिल पटेल। साउथ अफ्रीका: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, डेनियल बोसमैन, पॉल जेम्स, लेथाबो फाह्लामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैम्प, जे जे बैसन, एनटांडो सोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here