टॉप न्यूज़ नहीं देखा होगा ऐसा विरोध… जंबूरी विवाद के बीच बालोद में पैसों का बैग लेकर शिक्षा विभाग पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता By Krishna - January 7, 2026 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ में आयोजित जंबूरी कार्यक्रम अब भ्रष्टाचार के आरोपों और राजनीतिक विवादों के केंद्र में आ गया है। इस आयोजन में हुए कथित करोड़ों के घोटाले और नियमों की अनदेखी के खिलाफ आज बालोद जिला युवा कांग्रेस ने एक अनोखा और उग्र प्रदर्शन किया।