इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज नर्स ने इंट्राकेथ बदलते के लिए सुई निकालने के दौरान बच्चे का हाथ पकड़ा और टैप को काटते समय कैंची से अंगूठा काट दिया। इस घटना की जानकारी यूनिट के डॉक्टरों ने अस्पताल के अधीक्षक को भी नहीं दी। बच्चे को तत्काल सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल भेजा गया जहां सर्जरी कर अंगूठा जोड़ा गया।