हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक घटना ने सनसनी फैला दी है। खुदिया रोड स्थित ढाबे पर आदिवासी महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। घटना छह जनवरी की बताई जा रही है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
