निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरा, 6वीं के छात्र की मौत:बलरामपुर में स्कूल परिसर में बन रही आंगनबाड़ी; अधिकारी बोले- दोषियों पर करेंगे कार्रवाई

0
3

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से छठवीं के छात्र की मौत हो गई। मध्यान्ह भोजन के दौरान छात्र स्कूल परिसर स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पेशाब करने गया था, तभी उस पर छज्जा गिर गया। यह घटना वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान आलोक कुमार देवांगन (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शारदापुर गांव का रहने वाला था। स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले में जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने कहा कि छज्जा गिरने से बच्चे की मौत हुई है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए… जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, आलोक माध्यमिक शाला खुटहन में पढ़ता था। उसके पिता रमेश देवांगन मजदूरी करते हैं। गुरुवार को आलोक स्कूल गया था। मध्यान्ह भोजन के बाद वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र खेलते-खेलते स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे आलोक भी वहां चला गया। इसी दौरान उसे पेशाब लगी और वह छज्जे के नीचे खड़ा होकर पेशाब करने लगा। तभी अचानक निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर आलोक दब गया। आलोक की आवाज सुनकर टीचर मौके पर पहुंचे। हादसे बाद छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने छज्जा हटाया और आलोक को फौरन पास के अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल इस हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। शिक्षिका पूजा गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने आकर हमें बताया। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से छज्जा हटाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- DEO जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा जाएगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच एसडीओपी कर रहे हैं। लापरवाही पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। …………………………. यह खबर भी पढ़ें… होमवर्क नहीं करने पर स्टूडेंट को पेड़ से लटकाया…VIDEO: परिजनों का हंगामा, संचालक बोला-सिर्फ डराने के लिए सजा दी, टीचर रोते हुए बोली-गलती हो गई छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क न करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here