जशपुर में महिला-बाल विकास विभाग के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 गिरीश कुमार वारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अम्बिकापुर ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस ट्रांसफर के एवज में गिरीश ने 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, दोकड़ा के भृत्य योगेश कुमार सांडिल्य का तबादला लोदाम किया गया था। आरोप है कि इस तबादला के एवज में सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे ने 80 हजार रुपए की रिश्वत डिमांड। पीड़ित कर्मचारी पहले ही 30 हजार रुपए दे चुका था। बाकी रकम के लिए योगेश पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित योगेश कुमार सांडिल्य ने बताया कि जब उसने बची हुई रकम नहीं दी, तो आरोपी ने उसकी बाइक अपने कब्जे में रख ली, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया। गुरुवार को जैसे ही पीड़ित बकाया 40 हजार रुपए लेकर महिला-बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंचा और रकम आरोपी को सौंपी। एंटी करप्शन टीम ने तगिरीश कुमार वारे को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। डीएसपी प्रमोद खेसा ने बताया कि एंटी करप्शन टीम को शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद यह ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपी सहायक ग्रेड-2 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
