भोपाल के नयापुरा इलाके की एक नवाबी दौर की भूमि पर चला आ रहा लंबा कानूनी विवाद आखिरकार न्यायिक फैसले के साथ समाप्त हो गया। करीब 25 वर्षों से विचाराधीन इस मामले में अदालत ने सैफ अली खान और नवाब पटौदी परिवार के अन्य वारिसों को बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने दस्तावेजों, समय सीमा और राजस्व अभिलेखों के आधार पर याचिका को निरस्त कर दिया।
