आयुष विभाग में लेक्चरर भर्ती एग्जाम के एडमिट कार्ड अपलोड:कम्प्यूटर पर ऑनलाइन होगा एग्जाम; RPSC ने दी मॉक टेस्ट की सुविधा

0
5

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में लेक्चरर परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (सीबीआरटी) के जरिए यह परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को दोपहर 12 से 2:30 बजे तक किया जाएगा। इस ऑनलाइन परीक्षा के पूर्वाभ्यास के लिए मॉक टेस्ट आयोग की वेबसाइट के कैंडिडेट इनफॉर्मेशन, कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (सीबीआरटी) पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी मॉक टेस्ट का आवश्यक रूप से अभ्यास कर परीक्षा प्रक्रिया जान लें। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं SSO पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना उपलब्ध है। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्मतिथि लिखकर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अलावा SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। ADMIT CARD अपलोड करें 60 मिनट पहले मिलेगा प्रवेश परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने के 60 मिनट पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र पर प्रवेश के लिए समय से पहले अभ्यर्थी उपस्थित हो, ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान पूरी हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने के 60 मिनट पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी किसी के बहकावे में नहीं आएं : आयोग आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित एवं चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। …………… पढें ये खबर भी… असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-10 सब्जेक्ट की मॉडल आंसर-की जारी:कैंडिडेट्स कल से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन; 12 जनवरी लास्ट डेट राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के अंतर्गत जूलॉजी, म्यूजिक (वोकल), संस्कृत, उर्दू, लॉ, केमिस्ट्री, बॉटनी, इकोनॉमिक्स, होम साइंस तथा ईएएफएम विषय की मॉडल आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूरी खबर पढें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here