टॉप न्यूज़ Bhopal Literature Festival के पहले दिन ही विवाद, बाबर को लेकर आयोजित सत्र पर मचा बवाल, शिकायत दर्ज By Krishna - January 10, 2026 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भारत भवन में आयोजित इस साहित्यिक आयोजन में ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ विषय पर रखे गए एक सत्र ने साहित्यिक, सामाजिक और वैचारिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। तीन दिवसीय भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।