Vastu Tips: भारतीय घरों के मुख्य द्वार पर अक्सर आपने काले लोहे की एक ‘U’ आकार की वस्तु टंगी देखी होगी, जिसे घोड़े की नाल (Horseshoe) कहा जाता है। सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक पशु के पैर की नाल घर के सौभाग्य से कैसे जुड़ सकती है?
