दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम गुदरी के जंगल में एक युवक और नाबालिग युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि नाबालिक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
