एम्स भोपाल देश के चुनींदा अस्पतालों में शामिल हो गया है, जहां किडनी प्रत्यारोपण हो रहे है। लेकिन मौसम में बदलते के बदलने से मरीज के साथ ही डोनर भी इंफेक्शन हा गया है। अब डॉक्टरों की टीम दोनों को जल्दी से जल्दी स्वस्थ्य करने के लिए पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।