इंदौर में आबकारी विभाग ने लाखों लीटर एक्सपायर बीयर को नष्ट करवाया। आबकारी विभाग ने बीयर की कैन्स पर बुलडोजर चलवा दिया। इन बीयरों को अन्य राज्यों में भेजने के लिए सिमरोल में बनाया गया था। करीब 23154 पेटियों में भरी दो लाख 23 हजार 316 लीटर एक्सपायर बीयर को नष्ट किया गया।
