टॉप न्यूज़ छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे ने रेता युवक का गला, बाइक से गिरकर पसली और कंधा भी टूटा, हालत गंभीर By Krishna - January 13, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर 24 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्दन कटने और हड्डियां टूटने से वह आईसीयू में भर्ती है। प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइनीज मांझा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है।