‘देली बेली’ फैन मीट में आमिर ने सुनाया मजेदार किस्सा:बोले- पहला कट देख पुलिस वाले ने मुझसे कहा 25 साल की इज्जत गंवा देंगे

0
2

हाल ही में दिल्ली में ‘देली बेली’ फैन मीट का आयोजन किया गया, जिसमें आमिर खान के साथ उनके भांजे एक्टर इमरान खान, एक्टर-कॉमेडियन वीर दास और पूरी टीम मौजूद थी। इस फैन मीट में एक्टर और सबने ‘देली बेली’ से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं। आमिर ने भी यादें शेयर करते हुए बताया कि कई बार रिजेक्ट होने के बाद आखिरकार ‘देली बेली’ कैसे बनकर तैयार हुई। एक्टर ने फिल्म का पहला कट पहली बार देखने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। फैन मीट में जब एक शख्स ने आमिर से फिल्म के पहले कट के बारे में पूछा, तब आमिर कहा- “पहली स्क्रीनिंग में मैं, किरण, इमरान, राम संपत (संगीतकार) और लगभग आठ से दस लोग मौजूद थे। मेरे साथ मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी होती है। मैं अक्सर उन्हें भी कह देता हूं कि आप लोग भी फिल्म बैठकर देखिए। मैं भी पहली बार फिल्म का फर्स्ट कट देख रहा था। जब मैं फिल्म देख रहा था तो मैंने सोचा, ‘यार, बहुत ही घटिया फिल्म बनाई है। अलग लेवल की बुरी बनी है।” उन्होंने आगे कहा- “फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद मेरी नजर पुलिस वाले पर पड़ी। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। उन्होंने स्क्रीन की तरफ देखा, फिर मेरी तरफ देखा और फिर नीचे देखने लगे। फिर कहा, ‘सर, पिछले 25 सालों में जो आपने नाम कमाया है ना, वो आप इस एक फिल्म से गंवाने वाले हैं। आमिर कहते हैं कि उसने सचमुच यह बात बहुत बेबाकी से कही। अक्सर, पहली कोशिश कामयाब नहीं होती। यह कोई असामान्य बात नहीं है। जब ह्यूमर काम नहीं करता और गालियों की भरमार होती है, तो लगता है कि ये सब सिर्फ दिखावे के लिए है। इससे मामला और बिगड़ जाता है। हालांकि, वे इस फिल्म को ठीक करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि कुछ साल बाद उन्होंने फिल्म पर दोबारा काम किया। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस वाले की बेबाक टिप्पणी फिल्म के टीजर में भी दिखाई गई है। पहले टीजर में इमरान ऑडियंस को चेतावनी देते हुए कहते हैं, “मामू अपनी सारी इज्जत गंवाने वाले हैं।” ‘देली बेली’ की बात करें तो ये साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस ने बनाया था। फिल्म की कहानी अक्षत वर्मा ने लिखी थी और इसका डायरेक्शन अभिनय देव ने किया था। फिल्म में इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर, वीर दास, पूर्णा जगन्नाथन और शेनाज ट्रेजरीवाला ने काम किया था। फिल्म का 70 फीसदी डायलॉग इंग्लिश और 30 फीसदी हिंदी में था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। साथ ही, फिल्म की क्रिटिक्स ने भी सराहना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here