सूचना मिलते ही धरमपुर पुलिस मौके पर पहुँची और लहूलुहान हालत में किशोर को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने मृतक के गांव खोरा और इचोलिया क्षेत्र में शोक की लहर बढ़ा दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
