भारत ने ऑफिशियली 18वें ब्रिक्स (BRICS) 2026 की अध्यक्षता संभाली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्षद्वीप मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। असम संगीतकार और गायक समर हजारिका का निधन। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. भारत ने 18वें ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली 13 जनवरी को भारत ने ऑफिशियली 18वें ब्रिक्स (BRICS) समिट 2026 की अध्यक्षता संभाली। 2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्षद्वीप मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया 13 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लक्षद्वीप में इंडियन नेवी जॉइंट सर्विसेज मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। 3. क्विक कॉमर्स कंपनियों ने ’10 मिनट में डिलीवरी’ बंद की ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अब ’10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा हटा दिया है। ये बदलाव डिलीवरी बॉयज की हड़ताल और सरकार के दखल के बाद आया है। 4. भारत-फ्रांस ने नई दिल्ली में 38वीं रणनीतिक वार्ता की 13 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने नई दिल्ली में 38वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। निधन (DEATH) 5. संगीतकार और गायक समर हजारिका का निधन 13 जनवरी को असम के संगीतकार और गायक समर हजारिका का निधन हो गया। वे 75 साल के थे। राज्य (STATE) 6. सिक्किम जाने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए ई परमिट कंपलसरी 13 जनवरी को सिक्किम सरकार ने राज्य के स्पेशल जोन यानी संरक्षित और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने वाले सभी विदेशी नागरिकों के लिए अब ई-परमिट कंपल्सरी कर दिया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 15 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स 14 जनवरी: 28वीं कॉमनवेल्थ कॉन्फ्रेंस आज से शुरू, एंटी टैंक गाइड मिसाइल की टेस्टिंग हुई, केरल कांग्रेस नेता कुथिरावट्टम का निधन भारत 28वीं कॉमनवेल्थ कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। DRDO ने एंटी टैंक गाइड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थॉमस कुथिरावट्टम का निधन हुआ। पूरी खबर पढ़ें..
