बीजापुर जिले के उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को नक्सली गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर करीब 11 बजे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं।