भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में रहवासियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक निजी अस्पताल में भर्ती एक और बुजुर्ग महिला की गुरुवार को मौत सामने आई है। इस मामले से मरने वालों की संख्या अब 24वीं हो गई है। मृतका 78 वर्षीय सुभद्रादाई पंवार निवासी मकान नंबर 620 भागीरथपुरा हैं।
