डायरिया के मामलों में भारी गिरावट… भागीरथपुरा OPD में आए मात्र 6 मरीज, हेल्थ कार्ड के जरिए अब होगी निगरानी

0
4

भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार को अभियान स्वास्थ्यवर्धन जारी रहा। 48 दलों ने 715 घरों का सर्वे कर 2087 नागरिकों की विभिन्न जांचें की। इसमें रक्तचाप के 133 एवं मधुमेह के 64 मरीजों का चिन्हांकन किया। इन्हें हेल्थकार्ड देकर आगे की जांच के लिए रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here