जबलपुर हाई कोर्ट ने लोकायुक्त कार्यालय में हुई गंभीर प्रशासनिक लापरवाही को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। रिश्वत से जुड़े एक मामले की मूल फाइल गायब होने के प्रकरण में न्यायालय ने न केवल जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए, बल्कि विभागीय जांच शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। यह मामला लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
