छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 75 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। न्यू बस स्टैंड के पीछे अब तक 20 अवैध मकान ढहाए जा चुके हैं और कार्रवाई लगातार चल रही है। घरों को तोड़ने का लोग विरोध कर रहे हैं। महिलाओं की रोतीं हुईं तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह कह रही हैं हम कहां जाएंगे। अधिकारियों से लोग कार्रवाई रोकने और मोहलत देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इस कार्रवाई के दौरान बीजापुर नगरपालिका, तहसीलदार और पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद हैं।
