दिलावर का क्षेत्र में इतना आतंक था कि जब और अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा था तो खुशी में ग्रामीणों ने जयकारे लगाए।नयाकूब राजस्थान के देवलजी में पकड़ाई एमडी ड्रग फैक्ट्री के मामले में फरार था। याकूब और दिलावर का कनेक्शन भय्यू लाला से भी होने की संभावना जताई जा रही है।
