20.1 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

नीदरलैंड में इजराइली फुटबॉल फैंस पर हमला:5 को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा; PM नेतन्याहू ने वापस लाने के लिए प्लेन भेजा

नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में गुरुवार रात को एक फुटबॉल मैच के बाद इजराइली फैंस पर हमला हुआ है। इस दौरान फैंस के साथ मारपीट की गई है। हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 5 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इसके चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फैंस को वापस लाने के लिए प्लेन भेजा है। उधर एम्स्टर्डम पुलिस ने मामले में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने हमले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि मैच के बाद हिंसा कहां और कब शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल दंगाईयों ने इजरायली फैंस को ढूंढ़कर उन पर हमला किया। नीदरलैंड और इजरायल दोनों ने इस हमले की निंदा की है। इजराइली फैंस पर हमले से जुड़ी तस्वीरें… नेतन्याहू बोले- हमले को अनदेखा नहीं कर सकते इजराइली फैंस पर हुए हमले को लेकर PM नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि हमारे नागरिकों पर हुए भयानक हमले की तस्वीरों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। नेतन्याहू ने इसे एक गंभीर घटना बताते हुए नीदरलैंड की सरकार से मामले में कड़े कदम उठाने की बात कही। वहीं नीदरलैंड के PM डिक स्कूफ ‘X’ पर लिखा पोस्ट कर लिखा कि इजराइली नागरिकों पर हुए हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। स्कूफ ने बताया कि उन्होंने इजराइली PM के साथ बात की है। साथ ही अपराधियों को ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। फिलिस्तीन के समर्थन वाली रैली पर रोक लगाई थी
एम्स्टर्डम में फिलिस्तीन समर्थक फुटबॉल स्टेडियम के पास रैली करना चाह रहे थे। हालांकि एम्स्टर्डम की मेयर फेमके हाल्सेमा ने प्रदर्शनकारियों और इजराइली फुटबॉल क्लब के फैंस के बीच झड़प की आशंका के चलते रैली पर रोक लगा दी थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से को जोहान क्रूफ एरेना स्टेडियम की तरफ मार्च करने से रोक दिया था। वहीं मैच से पहले भी एम्स्टर्डम में एक बिल्डिंग के पास कुछ लोगों ने फिलीस्तीनी झंडा फाड़ दिया था। हमले के बाद एम्स्टर्डम पुलिस अगले कुछ दिनों तक पूरे शहर में गश्त करेगी। इसके अलावा जिन इलाकों में यहूदी लोग रहते हैं उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। ये हमले शहर के अलग-अलग हिस्सों में किए गए थे। ————————————— इजराइल से जड़ी ये खबर भी पढ़ें… मंडे मेगा स्टोरी- इजराइल बड़े-बड़ों को घुसकर कैसे मारता है:टूथपेस्ट, टेलीफोन या गुलदस्ता; मोसाद के टॉप खतरनाक ऑपरेशन और अनोखे तरीके ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित हाई सिक्योरिटी ‘नेशात’ गेस्टहाउस। ईरान के राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण में पहुंचे हमास चीफ इस्माइल हानियेह को यहीं ठहराया गया था। 31 जुलाई 2024 को हानिये के कमरे में एक जोरदार धमाका हुआ। इसमें हानियेह और उनका बॉडीगार्ड मारा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles