यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने गुरुवार 7 नवंबर को घोषणा की कि आयुर्वेद बायोलॉजी को UGC-NET एग्जाम में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया। अब NET दिसंबर 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर पाएंगे। इस सब्जेक्ट को जोड़ने के विषय पर बात करते हुए, यूजीसी प्रेसिडेंट प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा, यूजीसी-नेट में आयुर्वेद-बायोलॉजी को एक पेपर के रूप में शामिल किया जाएगा। इससे ऐसे स्टूडेंट्स जो आयुर्वेद स्टडी और रिसर्च पढ़ना चाहते हैं , उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। एक्सपर्ट्स कमेटी ने 25 जून को रखी थी सिफारिश NET की परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में करवाई जाती है। UGC सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष आर जोशी ने 5 नवंबर को एक नोटिस जारी किया। इसके मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर, कमेटी ने 25 जून 2024 को अपनी 581वीं बैठक में UGC-NET सबजेक्ट्स लिस्ट में दिसंबर 2024 से ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ को एक एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ने का फैसला किया है। 5 नवंबर के नोटिस के मुताबिक, आयुर्वेद बायोलॉजी सब्जेक्ट का सिलेबस UGC-NET की वेबसाइट ugcnetonline.in पर डाल दिया गया है। इस सब्जेक्ट को शामिल करने के साथ ही NET में विषयों की कुल संख्या अब 105 हो गई है। इनमें पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, कॉमर्स, एजुकेशन, म्यूजिक, होम साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मास कम्युनिकेशन और पॉपुलेशन स्टडीज शामिल हैं। ग्रेजुएट्स भी दे सकते हैं अब UGC NET जून 2024 में UGC चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि इस साल ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स भी UGC NET के लिए अप्लाई कर सकते हैं। UGC NET एलिजिबिलिटी UGC NET में अप्लाई करने वाले कैडिडेट्स की कोई अपर एज लिमिट तय नहीं की गई है। NET एग्जाम पैटर्न नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा सब्जेक्ट से जुड़ा होता है। पेपर फर्स्ट 100 नंबर का होता है और पेपर सेकेंड 200 नंबरों का होता है। जून 2024 में UGC चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि इस साल ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स भी UGC NET के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जल्दी ही जारी होगा दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट ( NET) एग्जाम करवाता है। दिसंबर 2024 एप्लिकेशन फॉर्म जल्दी ही भरे जाएंगे। जून 2024 में होने वाली परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक करवाई गई थी। ये एग्जाम प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए दिया जाता है। इसको पास करने वाले किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में रिसर्च कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्दी ही यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। पिछले साल, दिसंबर 2023 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर, 2023 को शुरू हुई थी। ये खबरें भी पढ़ें.. दुनिया के टॉप 100 संस्थानों में भारत के 5 आईआईटी: QS रैंकिंग 2025 में IIT दिल्ली की रैंक सुधरी, सबसे ज्यादा भारत के संस्थान बुधवार 6 नवंबर 2024 को QS एशिया रैंकिंग 2025 जारी की गई। QS रैंकिंग में भारत के 5 आईआईटी संस्थानों को टॉप 100 में शामिल किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी टॉप 100 की लिस्ट में है। रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली की रैंक में सुधार हुआ है। पूरी खबरें पढ़ें..