आमिर खान ने मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया:एक्टर ने बताया बेटी इरा ने दौड़ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया

0
4

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने रविवार को मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बच्चे जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान भी मौजूद थे। दौड़ पूरी करने के बाद पूरा परिवार मीडिया से बात करता नजर आया। इस बातचीत में आमिर और किरण ने मुंबई की बिगड़ती हवा की क्वालिटी पर भी अपनी राय रखी। जब आमिर से शहर के बढ़ते प्रदूषण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर कहा, “हां, अब क्या करें?” जब उन्हें याद दिलाया गया कि मुंबई के लोग ऐसी स्थिति के आदी नहीं हैं, तो आमिर ने कहा, “मुझे पता है।” इस पर किरण राव ने कहा कि इस मुद्दे पर सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इसके कारणों को समझना चाहिए और नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि शहर की हवा बेहतर हो सके। आमिर ने भी उनकी बात से सहमति जताते हुए कहा कि सभी को पॉजिटिव तरीके से योगदान देना चाहिए। एक्टर ने यह भी बताया कि इस साल मैराथन में शामिल होने के लिए उन्हें उनकी बेटी ने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और सीनियर सिटिजन की दौड़ में लोगों का जो उत्साह देखा, उससे उन्हें लगा कि उन्हें हर साल आना चाहिए। आमिर ने मुंबई की इस भावना की तारीफ भी की। बता दें कि इस मैराथन में राहुल बोस, निकिता दत्ता, डिनो मोरिया, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज जैसे सेलेब्स भी नजर आए। टाटा मुंबई मैराथन का 21वां एडिशन
आज टाटा मुंबई मैराथन का 21वां एडिशन आयोजित हुआ। इस साल इसमें रिकॉर्ड 69,000 से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 65,400 ऑन-ग्राउंड और 3,700 वर्चुअल रनर्स थे। मैराथन की शुरुआत और खत्म दोनों दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हुई। इस बार हाफ मैराथन के लिए पहली बार मुंबई के नए कोस्टल रोड का रूट जोड़ा गया। मैराथन को कई कैटेगरी में बांटा गया था, जैसे फुल मैराथन, हाफ मैराथन, ओपन 10K, ड्रीम रन, सीनियर सिटिजन रन और दिव्यांगों के लिए खास रन। पंजीकरण अगस्त 2025 से नवंबर 2025 तक चले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here