भोपाल के आनंद नगर, सुभाष मार्केट, गोविंदपुरा और सीआईएसएफ कालोनी में घूम रहे संक्रमित श्वान को नगर पालिका ने दूसरे दिन मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। इसके साथ ही इलाके में 50 से अधिक पशुओं को रेबीज के ठीके लगाए गए। वहीं नसबंदी के लिए 58 श्वानों को पकड़ा गया है।
