छत्तीसगढ़–झारखंड सीमा पर ओरसा घाट में रविवार को स्कूल बस पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई। सभी ग्रामीणों के शव को सोमवार देर शाम बलरामपुर लाया गया। आज सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में कुल 78 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में हुआ था। दरअसल, बलरामपुर के 87 लोग रविवार दोपहर स्कूल बस में सवार होकर झारखंड के लातेहार जिले में स्थिल लोध गांव सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की बस में ग्राम पीपरसोत, महाराजगंज, झपरा और बुद्धडीह के ग्रामीण सवार थे। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए…. जानिए हादसा कैसे और कहां हुआ ? बस ओरसा बंगलादारा घाटी में पहुंची थी, तभी ढलान में बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। बेकाबू बस पीडब्ल्यूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर करीब 20 फीट अंदर जंगल में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल छत्तीसगढ़-झारखंड के अस्पतालों में भर्ती हादसे की सूचना मिलते ही महुआडांड थाना पुलिस और छत्तीसगढ़ के सामरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। 60 घायलों को एम्बुलेंस से महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 को कार्मेल अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज लातेहार, रांची और गुमला के अस्पतालों में किया जा रहा है। रविवार देर रात 25 घायलों को अंबिकापुर लाया गया, जहां एक घायल की मौत हो गई। बाकी 24 घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। वहीं झारखंड से 26 घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डॉ. शशांक गुप्ता के अनुसार, सभी घायल खतरे से बाहर हैं, हालांकि कई को गंभीर चोटें आई हैं। सोमवार देर शाम बलरामपुर पहुंचे शव हादसे में मारे गए सभी 10 ग्रामीणों के शव सोमवार देर शाम बलरामपुर लाए गए। शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। मृतकों में से 7 पीपरसोत गांव के, जबकि 2 महाराजगंज के निवासी हैं। मंगलवार को सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। CM ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा ओरसा घाट में हुई भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दुख जताया किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने गंभीर घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीपरसोत में मातम का माहौल पीपरसोत गांव निवासी जय चंद नायक की बेटी का रिश्ता लोध गांव में तय हुआ था। सगाई समारोह में शामिल होने के लिए ग्रामीण रवाना हुए थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल बस की व्यवस्था की गई थी। इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतकों और घायलों में जय चंद नायक के कई करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है। ………………………………………. सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जगदलपुर में तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 3 दोस्तों की मौत:पुलिस ने कांच तोड़कर 4 युवकों को बचाया, क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूब गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है, जबकि पुलिस जवानों ने कांच तोड़कर 4 युवकों की जान बचा ली है। बताया जा रहा है कि शनिवार (17 जनवरी) रात सभी युवक क्रिकेट खेलकर जगदलपुर लौट रहे थे। इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। पढ़ें पूरी खबर
