टॉप न्यूज़ पेंड्री में लगभग 5.5 करोड़ रुपये के धान की हेराफेरी, गणेश मिनरल्स राइस मिल को किया गया सील By Krishna - January 20, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मिल प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार गणेश मिनरल्स राइस मिल में कुल दो लाख 41 हजार 896 कट्टी धान का भंडारण दर्ज था, जबकि संयुक्त दल द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन में मिल के गोदामों में मात्र एक लाख 97 हजार 458 कट्टी धान ही पाया गया।