INS सुदर्शिनी 13 देशों की ‘लोकायन 26′ यात्रा पर निकला:’वैलेंटीनो रेड’ नाम से मशहूर फैशन डिजाइनर गारवानी का निधन; 21 जनवरी के करेंट अफेयर्स

0
4

नमस्‍कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबर रहीं नितिन नबीन के भाजपा अध्‍यक्ष बनने और साइना नेहवाल के बैडमिंटन से संन्‍यास की। जानते हैं, ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. नितिन नबीन भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने 2. INS सुदर्शिनी ‘लोकायान 26’ यात्रा पर निकला 3. भारत केन्‍या रक्षा प्रदर्शनी ‘ब्रांड इंडिया’ का आयोजन स्‍पोर्ट्स (SPORTS) 4. साइना नेहवाल ने बैडमिंटन से संन्यास का ऐलान किया निधन (DEATH) 5. फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गारवानी का निधन 19 जनवरी को मशहूर फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गारवानी का निधन हो गया। वे 93 साल के थे। आज का इतिहास: 21 जनवरी का इतिहास ———- ये खबर भी पढ़ें…. करेंट अफेयर्स 20 जनवरी: गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्‍टम को हरी झंडी मिली; संगीतकार इलैयाराजा को ‘पद्मपाणि’ पुरस्कार मिलेगा, चाइनीज एक्‍टर ब्रूस लेउंग का निधन UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर आए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गाइडेड पिनाका’ रॉकेट सिस्टम को हरी झंडी दिखाई। विजेंदर सिंह एशियन बॉक्सिंग काउंसिल के मेंबर बने। पूरी खबर पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here