टॉप न्यूज़ नर्मदापुरम में मां-बेटी पर तलवार से हमला, आंखों में झोंका मिर्च पाउडर; SP से लगाई न्याय की गुहार By Krishna - January 21, 2026 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp MP News: डोलरिया थाना अंतर्गत डोलरिया निवासी मां-बेटी ने उनके साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में मंगलवार को एसपी से शिकायत की है। उन्होंने आरोपित परिवार पर तलवार से हमला करने और झूमाझटकी करने के आरोप लगाए हैं।