जांजगीर-चांपा में 20 लाख की लूट, फरार पांचवां आरोपी गिरफ्तार:चार पहले ही पकड़े गए, पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

0
4

जांजगीर-चांपा में 20 लाख रुपए से अधिक की लूट के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पांचवें आरोपी सुनील कुमार कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार कुर्रे (28 वर्ष) बिरगहनी, थाना जांजगीर का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 लाख 68 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है। जानिए पूरा मामला यह वारदात 9 जनवरी 2026 को हुई थी। पीड़ित हरीश देवांगन, जो मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चांपा में सुपरवाइजर हैं, कंपनी का कैश कलेक्शन करने सक्ती गए थे। उन्होंने सक्ती और ठठारी से कुल 20 लाख 18 हजार 700 रुपए नकद जमा किए थे। मिर्ची पाउडर फेंककर जबरन कार में बैठाया जब हरीश देवांगन चांपा लौट रहे थे, तभी ग्राम कोसमंदा तालाब के पास काली कार में सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जबरन कार में बैठाया और मारपीट की। गहरी खाई में धक्का देकर आरोपी हुए फरार देर रात आरोपी हरीश को मैनपाट सेल्फी पॉइंट के पास एक गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। हरीश पूरी रात खाई में फंसे रहे और सुबह किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस को घटना की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर टीम को जांच में लगाया गया। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार की पहचान की और एक-एक कर सभी आरोपियों तक पहुंची। पुलिस पहले ही 13 लाख 75 हजार रुपए, एक कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। इस पूरे मामले में फरार चल रहा आरोपी सुनील कुमार कुर्रे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here