टॉप न्यूज़ बीजापुर में बड़ा हादसा: इंद्रावती नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता By Krishna - January 22, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भैरमगढ़ के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार के 4 लापता, दो बच्चे शामिल भैरमगढ़ के समीप इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। नाव में कुल पांच लोग सवार थे।