जवान के पार्थिव शरीर का गांव पहुंचने पर लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा सलामी दी गई।ग्राम पुटेकेला के स्व. बेदूराम कंवर का बेटा दाऊराम कंवर, 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। प्रशिक्षण लेने के बाद अलग-अलग जगह देश के लिए अपनी सेवाएं दी।