राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होते ही गृह विभाग ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। देर रात जारी आदेश में एडिशनल एसपी, सीएसपी और डीएसपी स्तर के कुल 24 पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त के पदों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह व्यवस्था जोनल पुलिसिंग और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए लागू की गई है।
