राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) पर स्थित बकोरी टोल नाका गुरुवार दोपहर उस समय तनाव का केंद्र बन गया, जब एक ट्रेलर चालक और टोल कर्मी के बीच शुरू हुआ विवाद बड़े जाम में बदल गया। ओवरलोड वाहन की जांच को लेकर हुई कहासुनी ने मारपीट और नारेबाजी का रूप ले लिया, जिससे हाईवे पर करीब ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
