MP News: डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर की गई हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी के मामले में रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े तीन और आरोपितों को असम, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। इस संगठित साइबर गिरोह ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर को मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी की थी।
