मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में वसंत पंचमी के अवसर पर आज सुबह से मां वाग्देवी का पूजन किया जा रहा है। कलेक्टर के अनुसार पूजा-अर्चना पूरे दिन निर्विघ्न होगी। मुस्लिम समाज को दोपहर में नमाज अदा करने के लिए परिसर में ही अलग स्थान दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि प्रवेश-निकासी अलग होनी चाहिए।
