जबलपुर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और ‘यात्री’ स्मारिका का विमोचन किया। नड्डा ने लाइब्रेरी के योगदान की सराहना की, जबकि मुख्यमंत्री ने कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण में ऐसे संस्थानों की भूमिका पर जोर दिया।
