टॉप न्यूज़ मध्य प्रदेश के जिस विभाग में भ्रष्टाचार न हो, तो उसके मुखिया का नागरिक अभिनंदन करूंगा, जीतू पटवारी ने कहा By Krishna - January 23, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा ऊपर से नीचे तक बह रही है। इससे आम नागरिक, किसान, व्यापारी से लेकर हर तबका परेशान है। उनका कहना था कि कोई ऐसा विभाग बता दो जहां भ्रष्टाचार नहीं हो, ऐसे विभाग के मुखिया का मैं स्वयं नागरिक अभिनंदन करना चाहता हूं।