कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी…SI की मौत:कुछ घंटे पहले वॉट्सऐप पर इमोशनल स्टेटस डाला; UP से छत्तीसगढ़ लौट रही थी टीम

0
52

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिसगाड़ी पलटने से SI विलायत हुसैन की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी, तभी गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास आज सुबह साढ़े 6 बजे हादसा हो गया। हादसे से कुछ घंटे पहले SI ने इमोशनल सॉन्ग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था। गाने के बोल थे “कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की” कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी। सड़क पर घसीटने के बाद खेत में पलटा वाहन SI विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में पलट गई। मृतक एएसआई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। …………………………… इससे संबंधित यह खबरें भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में पलटी पुलिस की गाड़ी, 3 लोग घायल: मानिकपुर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल को आई चोटें, एक गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर छत्तीसगढ़ के कोरबा में मानिकपुर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल और 2 अन्य लोग गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण बोलेरो पलट गई। जहां तीनों घायल हो गए। हादसे में एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर… खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की 3 गाड़ियां,कॉन्स्टेबल की मौत: मदद करने पहुंची डायल 112 और पेट्रोलिंग गाड़ी भी टकराई; 4 पुलिसकर्मी घायल छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर एक-एक कर 3 पुलिस गाड़ियों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं डायल 112 के ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here